नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के कथित मामलों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को देश भर में 100 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे। इन छापों के केंद्र में रेलवे समेत कुछ और विभाग रहे। जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) यूनिट की कई टीमों ने देश में 100 से ज्यादा जगहों पर संयुक्त तौर पर तलाशी ली।”
सूत्र ने कहा कि कई विभागों की सतर्कता टीम भी इस संयुक्त औचक जांच का हिस्सा रहीं। एजेंसी की यह कार्रवाई देश भर में भ्रष्टाचार के विरोध में चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा थी।