नई दिल्ली। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा शुक्रवार को कोविड-19 मामलों में वृद्धि दर्शाने वाले राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की करेंगे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 81,466 ताजा कोविड संक्रमण दर्ज किए गए हैं, जो पिछले अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा हैं।
आठ राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। केंद्र ने ज्यादा मामलों वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़े कदम उठाने की सलाह दी है।
हाल ही में, नीति आयोग सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने कहा कि देश का वर्तमान कोविड परिदृश्य ‘खराब से बद्तर’ स्थिति की ओर जा रहा है और रुझान बताते हैं कि वायरस अभी भी बहुत सक्रिय है। कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह से देश में एंट्री की है उससे तो साफ है कि स्थिति भयानक होने वाली है। लोगों को फिर से पिछले साल जैसे स्थिति का सामना ना करना पड़े। हालांकि पिछले साल के मुकाबले सरकार और जनता सतर्क हैं। देश में कोरोना के टीका का तीसरा चरण चल रहा है। अभी तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। फिर भी देश का बड़ा हिस्सा टीका से वंचित है। ऐसे में सावधानी, सतर्कता और कोविड गाइडलाइन का पालन करना ही समझदारी है।