मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा मंगलवार दोपहर सौंख रोड तिराहे पर मथुरा की लापता, गुमशुदा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी का पुतला फूंका गया।
समाजवादी पार्टी महानगर पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी एवं लुकेश कुमार राही के अनुसार कृष्ण विहार कॉलोनी में हुए टंकी हादसा में मारे गए लोगों एवं घायलों का हाल-चाल नहीं पूछने तथा क्षतिग्रस्त मकानो में रह रहे परिवारों को सांसद निधि से राहत नहीं दिए जाने से नाराज होकर सांसद हेमामलिनी का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर नारेबाजी की।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर अध्यक्ष सलीम खान ने सांसद की उदासीनता पर दुख प्रकट करते हुए कहा सांसद ने गैर जिम्मेदार अमानवीय व्यवहार अपना रखा है जो जन विरोधी है। बसपा नेता पूर्व कार्यालय प्रभारी चित्रसेन मौर्य ने सांसद हेमा मालिनी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिए जाने की मांग की।