मथुरा। जिला पंजा कुश्ती एसोसियेशन एवं क्रीड़ा भारती जिला मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में करण फिटनेस जिम में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से लगभग 200 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। एसो. के महासचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार प्रतियोगिता से पूर्व मुख्य अतिथि मानवेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती एवं ललित सोलंकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में काफी रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें 50 कि.ग्रा. भार वर्ग में आलोक प्रथम, तनमय द्वितीय, ललित तृतीय 60 किग्रा भार वर्ग में ध्रुव गोला प्रथम, कान्हा द्वितीय, मनीष तृतीय 68 किलो भार वर्ग में कृष्ण प्रथम, सचिन द्वितीय, गगन तृतीय 74 किलो भार वर्ग में प्रिंस प्रथम, शिव द्वितीय,उमेश तृतीय 84 किलो भार वर्ग में शिव प्रथम, आयुष द्वितीय, लव कुश तृतीय 96 भार वर्ग में नितिन प्रथम प्रशांत द्वितीय माइकल तृतीय स्थान पर रहे।
जिला स्ट्रांग मैन का खिताब दाहिने हाथ से प्रिंस रघुवंशी ने और बाएं हाथ से शिवा राणा ने अपने नाम किया। महिला वर्ग में शिखा प्रथम और शिखा द्वितीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि मानवेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता निरंतर होने से आजकल की युवा पीढ़ी में बहुत ऊर्जा है उसकी ऊर्जा का सही तरीका खेलों के माध्यम से खेलों पर केंद्रित करना है।
कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि क्रीडा भारती और पंजा कुश्ती एसोसियेशन निरंतर खिलाड़ियों के लिए खेलों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और प्रत्येक माह में कोई न कोई खेल कूद गतिविधियों का आयोजन निरंतर करती है जिससे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने जा सके। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में संयुक्त सचिव योगेश राठौर का विशेष सहयोग रहा।
निर्णायक की भूमिका में चेतन सिंह ध्रुव व मयंक सिंह रहे। इस अवसर पर जिम संचालक करण चौधरी वर्षा ऋतु गौतम शुभम शर्मा रजत अग्रवाल गोविंद अग्रवाल अनु दीक्षित जितेंद्र यादव राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहें।