महावन। थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 118 पर गांव किशनपुर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मोटर साइकिल सवार युवकों की मौत हो गई। नोइडा से आगरा की तरफ जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड दिया। थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक राकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी दूसरे गम्भीर रूप से घायल हरिप्रसाद ने अस्पताल में दम तोड दिया।
पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया परिजन मोर्चरी पहुंच गये।
परिजनों द्वारा बताया गया राकेश पुत्र काशी प्रकाश उम्र 37वर्ष व हरिप्रसाद पुत्र उमराव उम्र 44वर्ष निवासी सुगरा थाना कुलपहाड़ जिला महोबा के रहने वाले हैं दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं दिल्ली में रहकर राज मिस्त्री का काम करते हैं रिश्तेदार की शादी में शरीक होने आज सुबह लगभग पांच बजे दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते से होते हुए महोबा के लिए निकले थे।
थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया दोनों मृतक युवकों के परिजन आ गए हैं दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।