मथुरा। मुड़िया पूनो मेला और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मथुरा वृंदावन नगर निगम के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए कार्य योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने निगम के सभी अधिकारियों को मथुरा वृंदावन क्षेत्र में उच्च कोटि की साफ सफाई पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मंदिरों के आसपास से अतिक्रमण हटाने के आदेश किए हैं। इस संबंध में निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में नगर आयुक्त ने बीते वर्ष की भांति जन्माष्टमी पर्व पर सभी प्रमुख तिराहे-चौराहों पर सुंदर लाइटिंग सजावट कराने के आदेश देते हुए जगह-जगह मोबाइल टॉयलेट, पेयजल हेतु टैंकर खड़े करने तथा साइट सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में नगर आयुक्त श्री चौधरी ने भंडारा एवम प्याऊ लगाने हेतु नियमानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्यवाही किये जाने के साथ साथ जन्म स्थान आने जाने वाले मार्गों एवं वृंदावन परिक्रमा मार्ग को शत प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त रखने एवं आवारा गोवंश को पकड़ने हेतु निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त अनुज कुमार कौशिक अधिशासी अभियंता सिविल मोद नारायण झा क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह एवं महेश चंद्र आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।