मथुरा। महानगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने के साथ जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
सहायक नगर आयुक्त की मौजूदगी में गुरुवार को सिविल लाइन एवं कचहरी के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबन्धित पॉलीथिन जब्त की गई जिस पर टास्क फोर्स एवं सफाई निरीक्षक द्वारा 20 हजार रु का जुर्माना वसूला गया तथा चेतावनी दी गयी है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिलकुल नहीं करे । अभियान के दौरान राजेश कुमार जेसीओ दीपक सफाई निरीक्षक धर्मवीर सिंह प्रवर्तन दल दीपक शर्मा कमलकान्त आदि मौजूद रहे।