मथुरा। जनपद के एक सरकारी शिक्षक ने बीमा क्लेम हासिल करने के लिए बड़ा खेला कर डाला। वह अस्पताल में भर्ती रहने के साथ-साथ स्कूल में बच्चों को भी पढ़ाते रहे। शिक्षक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी इस साजिश में शामिल कर लिया। शिकायत पर बीएसए ने जांच कराई तो आरोप सही मिले। बीएसए ने शिक्षक व प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया है।
ग्राम राल थाना जैंत निवासी प्रेम चन्द्र चतुर्वेदी पुत्र कौशल किशोर ने 17 मई 2024 को एक शिकायती पत्र बीएसए सुनील दत्त को दिया जिसमें कहा गया कि मथुरा ब्लॉक के नगला पिसावा के प्राइमरी विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अभिताभ सिंह ने प्रधानाध्यापक पंकज गर्ग को 50 प्रतिशत वेतन देकर दोहरा लाभ हासिल किया है। अभिताभ सिंह वर्ष 2022 के माह फरवरी और मार्च में दो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती रहे और बीमा क्लेम भी हासिल किया।
इस दौरान अभिताभ सिंह विद्यालय में भी उपस्थित दिखाते रहे। इस शिकायत की जांच बीएसएस सुनीलदत्त द्वारा कराई गई तो शिकायती पत्र में लगाए गए आरोप सही पाए गए। प्रधानाध्यापक पंकज गर्ग व अभिताभ सिंह से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा। सहायक अध्यापक अभिताभ सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए स्पष्टीकरण में कहा कि नवीन नियुक्ति होने के कारण उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी। इसके अभाव में उनसे गलती हो गई। इस गलती के लिए उन्होंने क्षमा मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करने का भरोसा भी अपने स्पष्टीकरण में दिया। बीएसए सुनील दत्त ने सहायक अध्यापक अभिताभ सिंह व प्रधानाध्यापक पंकज गर्ग को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच एबीएसए को सौंप दी है।