दुबई। श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद दुबई शाखा द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट लीग (2020)संयुक्त अरब अमीरात ओवल मैदान अजमान में क्रिकेटर लीग का आयोजन किया गया। लीग का खिताबी मुकाबला एमसीपी ग्रीन और एमसीपी येल्लो के बीच खेला गया। एमसीपी ग्रीन को हराकर विजेता बनी।
एमसीपी येलो टीम के उमेन्द्र चतुर्वेदी पपुआ ने टीम से जुड़े सभी लोगों को दावत दी थी। शानदार पार्टी में हर क्षेत्र की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और टीम को जीत की बधाई दी। उमेन्द्र जी एमसीपी दुबई के उपाध्यक्ष भी है।
जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी दुबई शाखा के संजय भाई (संरक्षक दुबई) मनीष चतुर्वेदी ( उपाध्यक्ष) गजेंद्र चतुर्वेदी गजुआ भैया (मंत्री) सतेंद्र (पार्टनर जीएसएम ऑडिटर्स) भास्कर श्रेयष मनोज उपवन (लालू) सूरज श्रद्धानंद कौशल आदि उपस्थित रहे।