मथुरा। नववर्ष मेला समिति के तत्वाधान में सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित 24 वें विशाल नववर्ष मेला के नववर्ष समारोह में मुख्य अतिथि राधावल्लभ संप्रदाय प्रधान पीठाधिपति तिलकायत अधिकारी गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल महाराज ने नवसंवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए ब्रजभूमि में जन्म लिया था। हमें भी आज से यह प्रण लेना होगा कि हम भी हिंदू तिथि के अनुसार अपना जन्म दिवस व सालगिरह बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हम अपने घर पर पीला ध्वज फहराएं, कलश एवं स्वास्तिक बनाकर इस दिन को त्यौहार की तरह मनाएं। संस्कार विहीन व्यक्ति शून्य होता है तो यह हमारा धर्म है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को संस्कार दें, जिससे सनातन संस्कृति भविष्य में उत्कृष्ट हो एवं भारत विश्व गुरु बने।
विशिष्ट अतिथि बेबीरानी मौर्य मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास ने कहा कि यह नवसंवत्सर हिंदुओं का नववर्ष है। यह सदियों से बनता आ रहा है। बीते कुछ समय में पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के कारण हम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भूलकर एक जनवरी को नववर्ष बनाने लगे थे। भारत विश्व गुरु तभी बनेगा जब हम देश की संस्कृति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। मंगलायतन यूनिवर्सिटी के कुलपति पीके कसोरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी एवं कार्यक्रम स्वागताध्यक्ष कल्यानदास अग्रवाल बृजवासी समाज सेवी एवं उद्योगपति ने नवसंवत्सर की मंगलकामनाएं देते हुए विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत कार्यवाह राजकुमार, राज्यसभा सांसद चौ. तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, पूरन प्रकाश, एमएलसी ठा.ओम प्रकाश सिंह, नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सचिन भारत, विजय बंटा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव, दिव्यांशु पचौरी, यादवेंद्र अग्रवाल, डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, योगेन्द्र शर्मा, डॉ दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, विशाल रोहेला, समीर बंसल, देवेश कुमार, ब्रिजेंद्र नागर, तपेश भारद्वाज, रामकिशन पाठक आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
– नववर्ष मेला में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार
नवसंवत्सर 2082 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को मंच से पुरस्कृत किया गया। मेहंदी जूनियर वर्ग में प्रथम सौम्या कुशवाह, द्वितीय महक कुन्तल तृतीय सोनिया चौधरी रहीं, सीनियर वर्ग में प्रथम अनुराधाअग्रवाल, द्वितीय अल्फिया मुवीन, तृतीय यशिका गुप्ता रहीं। पोस्टर बनाओ जूनियर वर्ग में प्रथम प्रियागी कुमारी, द्वितीय नारायनी ठाकुर तृतीय गनिका तौमर रहीं, सीनियर वर्ग में प्रथम कामाक्षी सिंह, द्वितीय अपर्णा चौधरी, तृतीय अनुष्का कौशिक रहीं, रंग भरो जूनियर वर्ग में प्रथम पिवान सिंह, द्वितीय मुस्कान, तृतीय हेमंत कुमार रहे। रंग भरो सीनियर वर्ग में खुश गुप्ता, द्वितीय गौरव पांडेय, तृतीय अनुराग कुशवाह रहे। सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में प्रथम विदिता वार्ष्णेय, द्वितीय नर्मित अग्रवाल, तृतीय हिमांशी एवं वेदांत रहे। सीनियर वर्ग में अभय वशिष्ठ प्रथम, द्वितीय सौरभ वर्मा, तृतीय कनिष्का सोनी रहीं। निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम कुमारी उज्ज्वल, द्वितीय तनवी, तृतीय शालिनी चौधरी रहीं। सीनियर वर्ग में प्रथम यशी तवानियां, द्वितीय आशुतोष एवं तृतीय स्थान पर भूमि वार्ष्णेय रहीं।
रंगोली जूनियर वर्ग में प्रथम वेदांशी, द्वितीय आयुष सैनी, तृतीय अनुभूति रिया रहीं और सीनियर वर्ग में प्रथम नैतिक गोला, द्वितीय तुषार, तृतीय शबनम रहीं, रूप सज्जा में श्रीराम के स्वरूप में प्रथम कृष्णा, द्वितीय, जियास चौधरी, तृतीय शौरभ तौमर रहे। दुर्गा स्वरूप में प्रथम हिमांशी बंसल, द्वितीय पटी भगेल व प्रज्ञा पाल, तृतीय राध्या माहेश्वरी रहीं, लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम डा० सीमा मिश्रा, द्वितीय शिवम चौधरी, तृतीय नविनी, सामूहिक नृत्य में प्रथम अपूणी ग्रुप, द्वितीय यशिका, तृतीय सर्मिष्ठा रहीं। एकल नृत्य में प्रथम संस्कृति स्वर्णकार, द्वितीय निषिका भदान एवं तृतीय गणिका तोमर रहीं। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताएं डा. दीपा अग्रवाल, हरवीर सिंह, योगेश कुमार, दीपेश श्रीवास्तव, एवं राजीव पाठक के निर्देशन में हुई। इस अवसर पर जमुना शर्मा, दीपा चतुर्वेदी, अनामिका दीक्षित, रजनी भट्ट, डा. रुचि अग्रवाल, सीमा यादव, वृषभान गोस्वामी, रविंद्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार शर्मा, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।