मथुरा। श्री अग्रवाल सभा के चुनावों की जानकारी से समाज के लोगों में भ्रम की स्थिति बानी हुई है। अभी तक अग्रवाल सभा के चुनाव के साथ-साथ तिलक द्वारा धर्मशाला समिति की कार्यकारिणी का चुनाव भी साथ-साथ होता आया है किंतु चुनाव अधिकारी द्वारा जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसमें तिलक द्वार धर्मशाला के लिए चुनाव नहीं कराया जाना लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है साथ ही इतनी जल्दबाजी में चुनाव कार्यक्रम जारी करना वह भी बिना समाज के लोगों के साथ बैठे ।
इस संबंध में अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग का कहना है कि ऐसा लगता है चुनाव अधिकारी किसी एक पक्ष के साथ बैठकर चुनाव में लीपा पोती कर सभा का गठन करना चाहते हैं जो समाज के हितों के सर्वथा विपरीत है । तिलक द्वार धर्मशाला समिति के चुनाव भी सभा के चुनाव के साथ-साथ ही कराए जाने चाहिए ।
उन्होंने चुनाव अधिकारी से अग्रवाल सभा के साथ साथ तिलक द्वार धर्मशाला समिति के चुनाव भी कराये जाने की मांग की है साथ ही यह भी मांग की है कि समाज में वैमनस्यता रोकने के लिए समाज के संभ्रांत नागरिकों तथा पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही चुनाव संपन्न कराये जाने चाहिए।
अगर इस विषय पर चुनाव अधिकारी द्वारा अपनी मन मानी की गई तो अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन मथुरा के बैनर तले अग्र समाज के लोगो के साथ अग्रसेन चौक मसानी पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे इसकी जिम्मेदारी चुनाव अधिकारी की होगी।