मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमण का जोर थमने का नाम नहीं ले रहा है । रोजाना वह किसी न किसी परिचित रिश्तेदार समाजसेवी आदि की दुखद मृत्यु होने की सूचना से बृजवासी काफी आहत हैं। शहर के प्रमुख ट्रांसपोर्टर और समाजसेवी संजय नंदा का कोरोना से जंग लड़ते लड़ते निधन हो गया। उनके पड़ोसी मित्र चंदन आहूजा बैटरी वालों ने बताया कि वह करीब 15 दिन से नियति अस्पताल में कोरोना के उपचार हेतु भर्ती थे। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर की गली के निवासी 55 वर्षीय संजय नंदा ने आज प्रातः उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनके स्वर्गवास होने की सूचना से कृष्णा नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।