मथुरा । शहरी क्षेत्र में सैनेटाइज और फागिंग की निरंतर चल रही मथुरा वृंदावन नगर निगम की व्यवस्था शनिवार को देहात क्षेत्रों में भी पहुंच गई। नगर आयुक्त अनुनय झा मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु के साथ निरीक्षण करने प्रातः ही ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड सुनरख नगला कीकी रामताल का नगला आदि इलाकों में पहुंच गए। वहा उन्हें टीम सेनीटाइज और विशेष सफाई अभियान करती हुई मिली। अचानक पहुंचे साहब को देखकर सफाई मित्रों में खलबली मच गई। व्यवस्था संतोषजनक मिलने पर मेयर और नगर आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की है। नवीन क्षेत्रों की सभी गलियों की सफाई, नाली में एंटी-लार्वा का स्प्रे व सैनिटाइजेशन कराया रोस्टर अनुसार कराया जायेगा एवं पोर्टेबल मशीनों से सांयकालीन पाली में फॉगिंग करायी जायेगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अत्याधुनिक डलावघरों का निर्माण व डोर टू डोर कूडा कलैक्शन की व्यवस्था कराई जाने की योजना है। नगर आयुक्त के अनुसार कोयला अलीपुर बांगर मासूम नगर सलेमपुर नौगांव मुकुंदपुर धनगांव अडुकी मुडेशी तारसी महोली बाद बाकलपुर आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग के साथ-साथ एंटी लारवा दवा का छिड़काव तथा चुना और ब्लीचिंग पाउडर सभी स्थानों पर डलवाया गया है।
इस संबंध में नगर आयुक्त श्री झा ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों छोटे बड़े वाहनों से मथुरा वृंदावन के साथ-साथ निगम के नए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइज फागिंग विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्रवाई कराई जा रही थी उसके बावजूद कुछ शिकायत मिल रही थी कि टीम ग्रामीण क्षेत्र में कम संख्या में पहुंच पा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष रोड मैप बनाया गया जिसमें तैयापुर गिरधरपुर रामनगर मिर्जापुर औरंगाबाद सुनरख कीकी का नगला रामताल का नगला आदि इलाकों में खास अभियान शनिवार को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्णय लिया ।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी को नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि वह अपना फोकस पूरी तरह अब निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो पर रखें। साफ-सफाई पेयजल प्रकाश कूड़ा निस्तारण की समस्या को दूर कर नियमित पेयजल सप्लाई और कूड़ा उठाने की व्यवस्था करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े को सीधे डलाबघरों से नगला कोल्हू स्थित सॉलि़ड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया जाए।
निरीक्षण के समय सुभाषचन्द्र स्वच्छता निरीक्षक रूण कुमार अवर अभियंता आदि कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।