मथुरा। जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र में बाजना पुल के पास बीते शुक्रवार को दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर सामूहिक आत्महत्या करने वाली तीनों किशोरियों की शिनाख्त बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मृतका के परिजनों ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम गृह आकर की है उनके साथ बिहार पुलिस भी आयी है। वहां के थाना टाउन में 22 मई को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। बताया जाता है कि 24 मई शुक्रवार दोपहर करीब 1.20 बजे तीन किशोरी भूतेश्वर की ओर से पैदल आईं। बाजना पुल से आगे खंभा संख्या 1402/5ए के पास ट्रैक पर खड़ी हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन वे हटीं नहीं और इसी दौरान आई मालगाड़ी से कट गईं। मृतकों में से एक के कपड़ों पर मुजफ्फरपुर के टेलर का नाम-पता चस्पा था। इस आधार पर वहां की पुलिस से संपर्क किया गया तो पता लगा है कि 22 मई को थाना टाउन में तीन किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। संभव है कि यह तीनों वही की हों सकती है। बिहार के मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के योगियामठ और बालूघाट से दो हफ्ते पहले गायब हुईं दो नाबालिग समेत तीन छात्राओं के मथुरा में रेलवे ट्रैक पर शव पड़े मिले थे।
गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर में गायब बच्चियों के परिजनों जानकारी ली तो अपनी बच्चियों के होने की आशंका जताई है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर की नगर थाना पुलिस की एक टीम मृतक किशोरी के परिजनों के साथ मंगलवार सुबह मथुरा आ गई। परिजनों ने मृतक किशोरियों की शिनाख्त बिहार मुजफ्फर कंपनी बाग योगियामठ निवासीगण 14 वर्षीय गौरी कुमारी पुत्री अमित रजक, 13 वर्षीय माया कुमारी पुत्री राजेश रजक के अलावा बिहार मुजफ्फरपुर बालू घाट ब्रहमस्थान सिकन्दरपुर निवासी 14 वर्षीय माही कुमारी पुत्री मनोज कुमार के रूप में की हैै। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बच्चियों के फोटो परिजन को दिखाए। तब योगियामठ की दोनों ही छात्राओं के परिजनों ने फोटो देख कर आशंका जताई कि वह उनके बच्चे हैं और दोनों आठवीं की छात्रा का चेहरा और नौवीं की छात्रा के कपड़े मेल खा रहे हैं। वहीं तीसरे शव को देखने के बाद बालूघाट इलाके की छात्रा के परिजनों ने उसे अपनी बेटी का शव होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि शव उम्रदराज महिला का है। कपड़े और फोटो के आधार पर परिजनों को भी डर लग रहा है कि वह उनकी बच्ची तो नहीं। जानकारी के अनुसार बीती 13 मई से गायब तीनों छात्राओं ने घर में पत्र छोड़ा था। पत्र में लिखा था कि बाबा ने बुलाया है। भक्ति के लिए हिमालय जा रहे हैं। किसी ने तलाश करने या वापस बुलाने की कोशिश भी की तो तीनों खुदकुशी कर लेंगी। उक्त पत्र में छात्राओं ने लिखा था कि तीन माह बाद 13 अगस्त 2024 को तीनों बाबा से मिलकर खुद वापस आ जाएंगी। उसके बाद छात्राओं के परिजनों ने 14 मई को पुलिस को तहरीर दी जिस पर नौ दिन बाद मामले की एफआईआर दर्ज की गई।