मथुरा। महानगर में महोली रोड फीडर का लोड कम कर दिया गया है इसका लोड नये फीडर पर डाला गया है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। जयगुरुदेव क्षेत्र में सुधार कार्य कराए जा रहे हैं जिससे सप्लाई में काफी सुधार हुआ है। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत के अनुसार नया फीडर बनने से उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई मिल रही है।
जयगुरुदेव से पोषित महोली रोड काफी समय से ओवरलोड चल रहा था जिससे लाइन में फॉल्ट होते रहते थे और बिजली बंद रहती। बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए एसडीओ जयगुरुदेव रिषभ शर्मा द्वारा नया फीडर का प्रस्ताव भेजा गया था । हरी झंडी मिलने के बाद कार्य हुआ। नये फीडर का नाम टीडीएस नगर रखा गया। इस नये फीडर को चालू कर दिया गया है। नये फीडर पर करीब 1600 उपभोक्ता हैं। इस पर जनकपुरी सुदामापुरी ऋृषि नगर विजय नगर हरी नगर आशापुरी एवं वेस्ट प्रताप कॉलोनी हैं। पुराने महोली रोड फीडर पर गोपाल नगर टीचर्स कॉलोनी ईस्ट प्रताप नगर तेज नगर महोली रोड क्षेत्र हैं। एसडीओ जयगुरुदेव के अनुसार ज्योति नगर एवं बजरंग चौराहा पर ट्रांसफार्मर रखवाया गया है। अंलकार फीडर का कुछ लोड मंडी फीडर पर डाला गया है। महोली रोड फीडर को दो हिस्सों में किया गया है। चीफ इंजीनियर एसके जैन को प्रगति रिपोर्ट भेज दी है। अधिशाषी अभियंता शहरी आशीष गुप्ता के अनुसार क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं।