मथुरा । बिजली सिस्टम पर बढ़ते लोड को देखते हुए टीमों ने बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। एक ही दिन में 50 स्थानों पर चोरी पकड़ी गई है। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। एसडीओ पंकज शर्मा के निर्देशन में छटीकरा क्षेत्र में 20 स्थानों पर चोरी पकड़ी है। राया क्षेत्र के नीमगांव में 12, कैंट क्षेत्र में तीन, कृष्णानगर में आठ,सौंख गोवर्धन क्षेत्र में पांच जगह टीमों ने कार्रवाई कर चोरी पकड़ी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में टीमों ने अभियान चलाया और गड़बड़ी पकड़ी । किसी ने कटिया डाल रखी थी तो किसी ने मीटर बाईपास कर रखा था। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने अभियान की समीक्षा की और निर्देशित किया जिन क्षेत्रों में लोड अधिक बढ़ रहा हो और लाइन लॉस अधिक हो उन क्षेत्रों में पहले चेकिंग की जाए।
शहर एवं देहात में 36 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है
देहात के बरसाना क्षेत्र में एसडीओ राहुल चौरसिया के निर्देशन में चेकिंग की। यहां जेई सुधीर कुमार पटेल ने टीम के साथ हाथिया में सात एवं नंदगांव में दो स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। एसडीओ बलदेव संजय कुमार के निर्देशन में टीम ने बलदेव के मडौरा में 14 एवं बलदेव में 10 स्थानों पर चोरी पकड़ी है, वहीं नवादा क्षेत्र में टीम ने चेकिंग करते हुए तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। सूचना मिल रही थी कि इस क्षेत्र में कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मची रही। जेई सचिन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अतिरिक्त केबल डालकर चोरी की जा रही थी। इधर बकाए पर भी कनेक्शन कटवाए गए। रिपोर्ट दर्ज करने को थाने में इंजीनियरों ने तहरीर दी है। वृंदावन में बिजली चोरी से ई-रिक्शा चार्ज करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय के निर्देशन में टीम ने चेकिंग की थी।