मथुरा (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। जनपद में लॉकडाउन का पालन न होने से कोरोना चैन टूटने का नाम नही ले रहा है। गुरूवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में एक दम कोरोना बम फूटा। यहां 55 बाल कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। वही एसएसपी आवास में भी कोरोना ने एंट्री की है। इसी के साथ ही जिले में 367 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जहां मथुरा और देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहीं वृंदावन में कोरोना को लेकर राहतभरी खबर है कि यहां सबसे कम मात्र 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
महानगर में प्रगतिकुंज, बालाजीपुरम 2, वेस्ट प्रताप नगर, बालाजीपुरा, मथुरा 3, लक्ष्मीनगर 2, एमएच 5,रामनगर कालोनी बरसाना रोड 4, कनकेरा, कच्ची सड़क हेलनगंज 2, जिला चिकित्सालय, महोली, साकेतपुरी महोली रोड, यमुना बाग रोड सदर बाजार 2, टेकमैन सिटी, नयति हॉस्पीटल 5, महाविद्या कालोनी 3, माधव पुरी, पुष्पांजलि टाउनशिप 2, प्रताप नगर 4, सिविल लाइन 2, शिवसा हाइटस गोवर्धन रोड, अशोक सिटी, मायापुरी, ललितपुर कामिनी 2, श्यामकालोनी टाउनशिप, आनन्दवन नवादा 2 बरारी, आशोका आइट्स, सौंख रोड महाराजा कालोनी 2, शांति नगर महोली रोड 2, लक्ष्मीनगर बगीची गली, प्रगतिवन तंतूरा, एमआर नगर 6 , टाउनशिप, मानस नगर, टाउनशिप रिफाइनरी नगर 4, श्रीजी गार्डन, राधा निवास 2 , नरसीपुरम रांची बांगर 2, श्रीराधा टाउनशिप, ब्रज गंगा सिविल लाइन 4, एसएसपी आवास, कृष्णा ऑर्चिड 3, शास्त्री नगर 4,लक्ष्मीनगर बगीचा कालोनी, कृष्णा नगर 4, ओमनगर चामुण्डा कालोनी, कलेक्ट्रेट मथुरा, बसेरा मथुरा, राधापुरम एस्टेट, मिथलेश नगर, प्रगति वन औरंबाबाद 4, डैंपियर नगर 5, राधापुरम 4, जनरल गंज, मोतीकुंज 6, द्वारिकापुरी 2, जयसिंहपुरा 5 गाविन्द नगर,श्रीजी गार्डन, अचरौना मेरठ, बल्देव गंज, प्रकाश नगर 2, रामनगर कृष्णा नगर 3, राधावैली, कदंब विहार 3, सूर्या नगर, राधापुरम बिरला मंदिर, कृष्णा नगर, जगन्नाथपुरी बल्देवपुरी 3, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह 55, पंजाबी पेच डैंपियर नगर, बालाजीपुरम 2, अर्मी गार्डन, कृष्णानगर, देवीपुरा, केडीएमसी 5, चौतन्य विहार 2, चंदन वन 8, केएमएमसीएच कैंपस 12, पुष्पा धाम दामोदरपुरा, शाहकुंज कालोनी, गायत्री तपोभूमि, ऑफीसर कालोनी 4, नटवर नगर 5, मयूर विहार 2 दीपपुरम कालोनी, लटठापुरी, पुरानी आबकारी, चन्द्रावीर सोसायटी, गणेश कुंज कालोनी महोली रोड 2, जनकपुरी महोली रोड, अंतापाड़ा, महोली रोड, श्री कृष्णा लोक, राजविहार में कोरोना के मामले पाए गए हैं। वृन्दावन में ओमैक्स,गोपीनाथ बाग, निर्फाद छटीकरा, बड़ी कुंज गोपेश्वर रोड, वृंदावन- 2 में कोरोना वायरस से संक्रमित केस मिले हैं। इसके अलावा देहात क्षेत्र में मांट 7, हसाद पुर, रामा नगला, बहादुरवन, श्याना, नगला सचराम, भादनवन, नगला पाती नौहझील, पानीगांव, जोहार चौमुहां, टप्पा सोनई, गोवर्धन रोड गोवर्धन, महावन, पटलौनी, जोशी मोहल्ला राधाकुण्ड, जैंत,खुशीपुरा राल, बंटी की घड़ी राया, गौंगा राया, घड़ी हरियाा राया 2, बुधारी राया, हेरिया राया, अलिया राया, अटोली राया,पावेसरा राया, नगला बरी सोनई राया, थोक सुम्हेरा सोनई राया, बिसावरी राया, राधा गोल्फ आन्यौर गोवर्धन, तुलसी एजेंसी गोवर्धन, डीग अड्डा शिवनगर कालोनी गोवर्धन, नगला देविया गोवर्धन, राधाकृष्ण कालानी गोवर्धन, बच्छ गांव सौंख, नगला सिंघा पटटी, बकला मांट, गोपाल मंदिर की गली गोकुल, टेंटीगांव 2, पावीपुर, जसौली, भीम 4, बिवावली, थाना मांट, ददसरा, ब्रदवन, मनी का वास, उमरी, ददीसरा, राजाघड़ी, बहादीन, हरियाया, ठीरा, सीएचसी मांट 2, सुदामा घड़ी, खैर- 2, जावरा,बठैप कलां, घड़ी बालकिशन, नींवगांव, आमृपाली चौमुहा, चौमुहां, गाठौली, भावनपुरा, आर्य नगर कोसीकलां, थाना बरसाना, पलसौ 2ं, खेरा 3,कमई 3, शिवतला नन्दगांव में कोरोना के मामले पाए गए।