मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा लॉक डाउन में निरंतर अलग अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया जा रहा है ।
अभियान के अंतर्गत वार्डो में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, सेनेटाइज कार्य हो रहा है। सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है। नगर निगम के टीम अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां जलकल के 2 जैटिंग मशीन 2 वाटर स्प्रिंकलर 3 टैंकर आदि के साथ नगरीय सीमा क्षेत्र में अगले 3 दिन तक लॉकडाउन में वृहद सैनीटाइजेशन एवं स्वच्छता का कार्य करेंगी।
गुरूवार को अभियान में हैंडहेल्ड ऑपरेटेड स्प्रे मशीन से धोली प्याऊ क्षेत्र में तोता राम वाली गली दिलीप यादव वाली गली तिवारी जी के वाडे में गोपाल गली नारायणपुर नटवर नगर नवादा राम धाम कॉलोनी एमआर नगर रिफानरी नगर राचीबांगर टाउनशिप औरंगाबाद राधा कॉलोनी राधा वैली गोविन्द नगर सैक्टर ए अमर नाथ विद्या आश्रम गोला कला कुंज द्वाकेश नगर महेन्द्र नगर बालाजी पुरम जोगी गाली गोडिया मठ मौनी बाबा वाली गली काछी पाडा झण्डा चौतगोरा नगर किशोरी निवास अलीपुर गांव विघायक पूरन प्रकाश आवास हंसराज कॉलोनी दामोदरपुरा समस्त कन्टैनमैन्ट जोन क्षेत्रो कन्ट्रोल रूम सिविल डिफेन्स न्यायालय परिसर सप्त ऋषि नगर ध्रुव घाट शमशान स्थल गोपाल बाग जौहरी गली होली गली चूना कंकड अन्तापाडा बाल्मीक बस्ती एसबीआई बैक शाखा गोविन्दगंज जिला सहकारी बैंक डिफेन्स कॉलोनी मानस नगर ईस्ट प्रताप नगर सीडीएस नगर शान्ती नगर टीचर कॉलोनी देव नगर आदर्श नगर शक्ति नगर माधव पुरी बल्देव पुरी राजीव गांधी नगर प्रलाद नगर प्रिया नगरी चन्द्रुपुरी इन्द्रप्रस्थ नगर नगला शिवजी शंकरपुरी धनगावं जाटव बस्ती, बधेल बस्ती तारसी अडूकी गूर्जर बस्ती धनगर बस्ती मोहन पुर गौशाला नगर बटाला हाऊस जाटव बस्ती अहीरपाडा तेलमील गली गोधा बिहार मन्दिर वाला रोड रंगजी का नगला रंगीली गली ज्ञान गुदडी गोपी नाथ बाजार चीरघाट चन्द्रसखी गोपी नाथ नगला खपाती घेरा बडी कुंज रंगीली छावनी मोतीझील राधा टीला हनुमानटीला सुखदाभक्ती आश्रम शिव नगर कॉलोनी तिवारी पुरम लोहवन गोपालपुर अयोद्धया नगर ईसापुर रोशन गंज कूचा सुनारन बारी गली दलपत खिडकी गताश्रम टीला गली महाविद्या में सैनीटाइजेशन किया गया।
वहीं अभियान में टैंकर एवं बडी मशीनों के द्वारा मथुरा में न्यू बस स्टैण्ड भारतीय स्टेट बैंक चौराहा मुर्गाफाटक टैंक चौराहा सिविल लाईन धोली प्याऊ बाजार जमुना धाम कॉलोनी शान्ती अस्पताल गोवर्धन चौराहे से सर्विस रोड तक कचहरी रोड विजली घर चौराहा सौख रोड वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय बीएसए इं. कॉलेज रोड प्रताप नगर चौराहा रोड कृष्णा विहार हनुमान बगीची से कृष्णा बिहार बीएसए से हाईवे हाईवे से बिजली घर चौराहा भूतेश्वर चौराहा वृन्दावन- आरके मिशन अस्पताल, मोक्ष धाम केशी घाट, पोस्ट ऑफिस गोपीनाथ बाग, कात्यानी पीठ, कोतवाली, टीएफसी, अक्रूर गांव, वात्सल्य गांव चैतन्य विहार रोड में सैनीटाईजेशन कराया गया।