मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा तथा दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट आगरा के मध्य एम. ओ. यू. पर हुआ हस्ताक्षर। अब दोनों संस्थान मिलकर शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में काम करेंगे।
दयालबाग एजुकेशन इंस्टिट्यूट की तरफ से संस्थान के कुलसचिव डॉ. आनंद मोहन डॉ. शरण कुमार तथा सुरेश कुमार मंगलवार को उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा आए । उक्त प्रतिनिधि मंडल ने वेटरनेरी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उम्मीद जताई कि भविष्य में दोनों विश्वविद्यालय विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति करेंगे । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एम. ओ. यू. (समझौता प्रपत्र) पर हस्ताक्षर किए गए । इस एम. ओ. यू. के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा एवं शोध में एक दूसरे का सहयोग करते हुए शिक्षकों एवं छात्रों को एक दूसरे के विश्वविद्यालय में कार्य करने की सहमति प्रदान करेंगे।
पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार मदान निदेशक प्रसार डॉ. अतुल सक्सेना तथा निदेशक शोध डॉ विनोद कुमार ने एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किए । विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मदान ने विश्वविद्यालय में चल रहे शोध एवं शिक्षा से संबंधित गतिविधियों के बारे में आगंतुकों को संक्षिप्त रूप में अवगत कराया। इस अवसर पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय प्रोफेसर विकास पाठक, अधिष्ठाता जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. रश्मि सिंह तथा उप कुलसचिव डॉ. राजू कुशवाहा उपस्थित रहे ।