गोवर्धन। जी.एम. नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गोवर्धन में रविवार को नर्सिंग दिवस मनाया गया जिसमे कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती पवन शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण करवाई एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ए.एन.एम. व जी.एन.एम. के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सुन्दर झाकियां की प्रस्तुति की गयी |
कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती पवन शर्मा ने बताया 12 मई का दिन नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है। इस दिन नर्सेज के सेवाभाव को सलाम करने का दिन है। नर्सिंग को विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा के रूप में देखा जाता है। रोगियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से राहत पहुचाने में नर्सो का योगदान हमेशा ही महत्त्वपूर्ण माना गया है|
कॉलेज सचिव बी. बी. शर्मा ने बताया 12 मई को महान नर्स प्लोरेंस नाईटेंगेल का जन्म दिन है नर्सिंग की दुनिया में प्लोरेंस नाईटेंगेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता यही वजह है की 1974 में इन्टरनेशनल काउन्सिल ऑफ नर्सेज ने तय किया की हर साल 12 मई को नर्सेज डे के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कॉलेज की ए.एन.एम. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष छात्राएं जी.एन.एम. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष छात्र छात्राएं एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य चंचल कुमार सैनी डा. तेजेंद्र शर्मा दिनेश चन्द अर्जुन सिंह कन्हैया शिवानी कोमल गुरुदेव रामकुमार सैनी वनविहारी पाल मनोज समाधिया दीपक सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहा |