नगर आयुक्त की सराहनीय पहल की हो रही चहुँओर तारीफ
अलीगढ। कोरोना की सेकंड वेव के कारण उत्पन्न महामारी में अपने परिजनों को खोने का दर्द सह रहे लोगों की पीड़ा के मद्देनजर नगर निगम के नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल करते हुए कई बंदिश हटाकर आवेदकों को फौरी राहत प्रदान करने के आदेश जारी किये है। इसकी जानकारी मिलने पर नागरिकों ने प्रसन्नता जताते हुए नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया है।
नगर आयुक्त ने कोरोना से मृत लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र को जारी करने के आवेदन में विभागीय सैनिटरी सुपरवाइजर व स्वच्छता निरीक्षक की रिपोर्ट लगाने की बाध्यता तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी है और सीधे संबंधित जोनल अधिकारी को मृत्यु प्रमाण पत्र आवश्यक प्रपत्र देखने के बाद जारी करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह का मानना है कि परिजनों को खोने का दर्द क्या होता है इसका एहसास सभी को होना चाहिए मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे काम के लिए यदि किसी व्यक्ति को परेशानी अथवा विलंब उठाना पड़े अत्यंत दुखदाई कष्टप्रद बात है। उन्होंने बताया भविष्य में अब मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है सीधे नगर निगम में संपर्क करें अपने आवश्यक पर पत्रों के साथ संबंधित जोनल अधिकारी से मिले और प्रमाण पत्र प्राप्त करें। मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन के लिए किसी भी कार्य दिवस में नगर निगम सेवा भवन में जोनल अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। आवेदक को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र के साथ मृतक का नाम फ़ोटो, मृतक की आईडी पहचान पत्र आधार कार्ड, मृतक का मृत्यु प्रमाण हॉस्पिटल द्वारा जारी किया हुआ कोविड-19 संक्रमित होने की रिपोर्ट हॉस्पिटल के कागज, अंत्येष्टि स्थल की रसीद, मृतक की सूचना देने वाले आवेदक की आईडी पहचान पत्र आधार कार्ड, मृतक होने की पुष्टि करने वाले दो गवाहों की आईडी लगाना अनिवार्य होगा।