मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार तड़के अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से करीब 17 किलो गांजा बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना जीआरपी प्रभारी संदीप तोमर वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवीर सिंह एस आई शिवपाल सिंह जितेंद्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें दिल्ली के तरफ रेलवे जंक्शन के बोर्ड के समीप दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए दिखाई दिए। उनके सामान चैकिंग में 16 किलो 450 ग्राम तस्करी का गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम खोकन एस के पुत्र इमरान एसके निवासी विश्वास पारा शहजादपुर थाना हरिहर पारा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल व अब्दुल राशिद मंडल पुत्र सईदुल मंडल निवासी गांव मलूपारा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल बताया। दोनों अभियुक्त गंजे की खेप उड़ीसा व केरल से लाकर मथुरा में सप्लाई करते थे।