Guru Aditya Yog will be formed due to Sun transit
सूर्य के गोचर से वृषभ राशि में 12 साल के बाद सूर्य और गुरु की युति बनने जा रही है। 14 मई को सूर्य का गोचर वृषभ राशि में होगा। गुरु यहां पहले ही आ चुके हैं। अब 12 साल के बाद वृषभ राशि में सूर्य और गुरु के संयोग से गुरु आदित्य योग बनेगा। सूर्य और गुरु का यह संयोग 14 मई के बाद मेष और सिंह समेत 5 राशियों की किस्मत के ताले खोल देगा। इन राशियों के लोगों की तकदीर बदल जाएगी और इन्हें करियर में अपार सफलता प्राप्त होगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये 5 लकी राशियां।
मेष राशि: समाज में मान प्रतिष्ठां हासिल करेंगे
मेष राशि के लोगों के लिए वृषभ राशि में बनने वाला गुरु आदित्यं योग बहुत ही शुभफलदायी माना जा रहा है। आप अच्छी मात्रा में धन कमाने में सफल होंगे और ऑफिस में आपके काम की काफी तारीफ होगी और समाज में मान प्रतिष्ठाे हासिल करेंगे। आप धन कमाने में सफल होंगे और कारोबार में जबर्दस्तज सफलता हासिल करेंगे। आप अपने काम से ऑफिस में सीनियर्स को प्रभावित कर पाएंगे। आप इस बीच अपने परिवार की हर जरूरत का खास ख्याऑल रखने में सफल होंगे। पार्टनर के साथ खुलकर अपनी बातों को रख पाएंगे।
कर्क राशि: कारोबार में अच्छाअ मुनाफा हासिल होगा
कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर आपके जीवन में शुभ प्रभाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है। करियर के मोर्चे पर आपको जबर्दस्तो सफलता हासिल होगी। कारोबार में इस बीच आपको अच्छा मुनाफा हासिल होगा। आपको जीवनसाथी की बातें अच्छीह लगेंगी और आप दोनों के बीच में अच्छाछ सामंजस्या स्थाीपित होगा। सेहत के मामले में आपका दिन अच्छाह बीतेगा और आपकी इम्यु निटी भी पहले से बेहतर होगी।
सिंह राशि: आर्थिक मामलों में सफलता हासिल होगी
सिंह राशि के लोगों के लिए गुरु आदित्य योग बहुत ही शुभ प्रभाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है। आपके लिए गुरु का गोचर मान सम्माआन बढ़ाने वाला माना जा रहा है। आपकी कार्ययोजनाएं बहुत सफल होंगी। आपको आर्थिक मामलों में सफलता हासिल होगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी। इस बीच आपको कहीं से रुका धन मिल सकता है। सेहत के लिहाज से यह योग आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ाने वाला माना जा रहा है। आपकी फिटनस शानदार रहेगी।
वृश्चिक राशि: जीवन में तरक्की की नई राहें बनेंगी
वृश्चिक राशि के लोगों के जीवन में गुरु आदित्यी योग आपके करियर में शानदार परिणाम देने वाला माना जा रहा है। आपको धन कमाने के साथ ही धन की बचत करने में सफलता मिलेगी। रिश्तों की बात करें तो आपके जीवन में कोई नया साथी प्रवेश कर सकता है। सूर्य का गोचर आपके जीवन में तरक्की की नई राहें बनाएगा। सेहत का ध्याशन रखें। आपको नए निवेश में लाभ होगा। आपको नए कारोबार में सफलता मिलेगी।
मीन राशि : करियर में अनेकों शानदार अवसर प्राप्तय होंगे
मीन राशि के स्वाोमी गुरु के साथ सूर्य की युति उसके शुभ प्रभाव में और वृद्धि करेगी। आपको व्यारवसायिक मोर्चे पर जबर्दस्तु लाभ होगा। आपने कुछ समय पहले जो निवेश किए थे उसमें आपको अब जाकर सफलता मिलेगी। आप अगर किसी नए बिजनस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह लाभ का दौर है। संतान के करियर को आगे बढ़ता देख आप बहुत खुश और संतुष्टक महसूस करेंगे। पैतृक संपत्ति से भी आपको बड़ा लाभ होगा। करियर में अनेकों शानदार अवसर प्राप्तह होंगे।