मथुरा । बरसाना व नंदगांव में मंगलवार को दो अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। यहां बनाई जा रही सड़क भी उखाड़ी गई।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों कॉलोनी के खिलाफ प्राधिकरण में वाद दायर था। इसमें बांके बिहारी व राजपाल द्वारा लगभग 8000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा नोटिस की कार्रवाई की गई परंतु विकासकर्ता द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जिस कारण प्राधिकरण के ओएसडी द्वारा अवैध कॉलोनी के विरुद्ध गिरने के आदेश पारित किए गए।
इसके अनुपालन में प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाई गई सड़क, बिजली के खंभे, नाली मकान को तोड़ा गया।
वही दूसरी अवैध कॉलोनी पदम और रणवीर द्वारा लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई गई इसे भी प्राधिकरण द्वारा तोड़ा गया। प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहा है अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी। कार्रवाई के दौरान बरसाना थाने की पुलिस के साथ प्राधिकरण का प्रवर्तन स्टाफ अवर अभियंता दीप शिखर गुप्ता मनीष तिवारी उपस्थित रहे।