-कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, नहीं हुई कोई कार्यवाई
विक्रम सैनी
चौमुहां। वृंदावन कोतवाली के गांव जैत में चुनाव आयोग के आदेश और कोविड-19 के गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। गांव जैत में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और उसके पति ने सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ विजय जुलूस निकाला जबकि पंचायत चुनावों में जीत का जश्न और विजय जुलूस निकालने पर चुनाव आयोग ने पूर्णतः रोक लगा रखी है । उंसके वाबजूद भी ऊंची रसूख के चलते नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और उसके पति ने गांव में सैकड़ों समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को खुली चुनोती दी।
जुलूस में चल रहें समर्थकों ने कोरोना महामारी के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई। लोग बिना मॉस्क और सोशल डिस्टेंस के भारी संख्या जुलूस में शामिल हुए। यही नही मोटर साईकिल सवार और आधा दर्जन के करीब गाड़ियों के काफिले के साथ विजय जुलूस गांव की गलियों से होकर निकाला गया। गांव में महामारी फैलने की आशंका के चलते ग्रामीण भयभीत दिखे ।
जनपद मथुरा के वृंदावन कोतवाली के गांव जैत में नव निर्वाचित प्रधान ममता और उसके पति संजय ने निकाला विजय जुलूस निकालकर सीधे जिला प्रशासन और वृंदावन पुलिस को खुली चुनौती दी है लेकिन पता नहीं क्यों वृंदावन पुलिस और जिला प्रशासन ने अब तक चुप्पी साध रखी है । अभी तक विजय जुलूस निकालने वाले प्रधान पर न तो वृंदावन पुलिस ने कोई कार्यवाई की है और न ही रिपोटिंग पुलिस चौकी जैत ने मामले का संज्ञान लिया है।