वृंदावन । नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ढकेल खोमचे वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया है।
अपर नगर आयुक्त सी पी पाठक के नेतृत्व में प्रेम मंदिर तिराह से नगर निगम चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें 7 ढकेल 2 बेंच 10 स्टुल जब्त किए गए। इस दौरान 7 हजार रु का जुर्माना वसूला गया व जगह-जगह पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
अभियान के दौरान अरुण कुमार अवर अभियंता(सिविल) मुकेश कुमार पेशकार सुभाष सफाई निरीक्षक नीरज सफाई निरीक्षक विपिन बल्लभ लिपिक दानबिहारी एवं टास्क फोर्स उपस्थित रहे । अपर नगर आयुक्त श्री पाठक द्वारा निगम टीम को नियमित इसी प्रकार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए है।