मथुरा। जनपद के क़स्बा चौमुहां स्थित एसकेएस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के औघौगिक कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का ग्रुप के चेयरमैन/ उघोगपति एस.के.शर्मा ने पटुका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कैबिनेट मंत्री श्री नंदी ने बताया कि उत्तर सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सुधार किया है।
उन्होंने एसकेएस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को देश के स्वर्णिम भविष्य निर्माण व उन्नति के लिए बधाईयां प्रेषित की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. डॉ एनसी गौतम एमडी उत्कर्ष गौतम प्राचार्य डॉ बी.के. पाराशर भाजपा नेता के. के. गौतम नीरज रावत ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।