मथुरा। लोकसभा चुनाव के दौरान स्वीप में लंबे समय से कार्य करने वाली राजकीय महाविद्यालय मांट की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम का सम्मान किया गया है।
विद्यालय प्राचार्य प्रो. मीनाक्षी वाजपेई के निर्देशन तथा डॉ. दीन दयाल के नेतृत्व में पांचो तहसीलों में कार्य किया था, उस टीम को मांट तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने राजकीय महाविद्यालय में सम्मान पुरस्कार दिए । स्वीप के अंतर्गत कार्य करने वाले प्रमाण पत्रों को विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय द्वारा जारी किया गया था । मांट तहसीलदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की तथा महाविद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीन दयाल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम को राष्ट्रीय हित में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।