मथुरा। वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत एनएच् 19 से रामताल रोड पर गणेश सिटी 2 के नाम से बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी विकसित किये जाने पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का नोटिस मिलने के पश्चात ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से भयभीत होकर जमीन मालिक ने स्वंय जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण करते हुए पिलर आदि तोड़ दिए है ।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा इस अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए। इस पर कॉलोनाइजर ने खुद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि रामताल रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही गणेश सिटी दो को लेकर कई बार नोटिस की कार्रवाई की गई। इसका विकास केके चौधरी एवं अन्य द्वारा किया जा रहा था। इसे लेकर प्राधिकरण में योजित वाद संख्या 208/24-25 के क्रम में ध्वस्तीकरण के आदेश सितंबर 2024 को दिए गये। इस पर वृहस्पतिवार् को निर्माण कर्ता द्वारा स्वयं ही सड़क, गेट, नाली आदि का ध्वस्तीकरण किया। उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि इस क्रम में अन्य कॉलोनियो पर भी ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा।