मथुरा। विप्र फाउंडेशन मथुरा वृंदावन के तत्वावधान में डॉ. मनोज मोहन शास्त्री फाउंडेशन एवं श्री श्री नाथ जी सेवा संस्थान वृंदावन के सौजन्य से जिला कारागार मथुरा में रह रही निरूद्ध महिला बंदियों को दैनिक दिनचर्या की उपयोगी वस्तुओं की किट जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार एवं होम गार्ड कमांडेंट डॉ. एस. पी. सिंह की उपस्थिति में वितरण की गई।
कार्यक्रम में डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि काल की गति बड़ी विचित्र है किंतु जेल में निरुद्ध कैदियों को यहाँ अपना जीवन प्रायश्चित पूर्वक शुद्ध करके विकसित राष्ट्र के लिए योगदान का संकल्प लेना चाहिए।
जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा कि जेल में निरुद्ध कैदियों के कल्याणार्थ अच्छे नागरिकों एवं समाज सेवी संस्थाओं को जेल प्रशासन के साथ सेतु के रूप में कार्य करना होगा।
इस अवसर पर मीरा शर्मा अचल तिवारी सुरेश शर्मा महेश उपाध्याय पद्मनाभ शास्त्री बाल मुकुंद शर्मा शशिकांत शर्मा (गुरु पंडित) अनुराग कृष्ण शास्त्री सचिन रुंगटा श्रीकांत त्रिपाठी विनय पाठक एवं डॉ. डी. एस. चौहान डिप्टी जेलर कुमारी करुणेश श्रीमती शिवानी यादवअनूप कुमार एवं जेल लेखाकार सी.एम. तिवारी आदि उपस्थित रहे।
विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।