मथुरा । लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही मथुरा में शराब और भांग की दुकानों पर ग्राहक टूट पड़े। शाम 6 बजे समूचे जिले में शराब की दुकानें खुल गई। दुकान खुलने से एक घंटे पहले ही ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। महानगर के जनरल गंज आर्य समाज रेलवे क्रॉसिंग पर देशी शराब की दुकान पर भंडारे की तरह भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञात रहे कि जिलाधिकारी ने आज शाम 6 बजे तक वोटिंग होने तक सभी शराब भांग की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे।