मथुरा। श्री रामलीला सभा के तत्वाधान में मसानी स्थित चित्रकूट पर दो दिवसीय हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । 22 अप्रेल सोमवार को प्रातः 8 बजे रामायण पूजन के साथ अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा । 23 अप्रेल मंगलवार को प्रातः 10 बजे हवन दोपहर 12 बजे पंचामृत अभिषेक एवं सायं 5 बजे फूल बंगला एवं छप्पन भोग में हनुमन्त लाल के दिव्य दर्शन होगें । इस अवसर पर रात्रि 9 बजे से वृन्दावन के अखाड़ा बीधाबाबू एवं हतीषा हाथरस के बीच विशाल रसिया दंगल होगा ।
हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी रविकान्त गर्ग दीनानाथ चैधरी सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल जुगल किशोरअग्रवाल नन्दकिषोर अग्रवाल प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग कोषाध्यक्ष शेलेश सरार्फ प्रदीप सरार्फ पी.के. विजय सरार्फ करोड़ी आय-व्यय निरीक्षक अजय मास्टर प्रमोद गर्ग कसेरे राजकुमार अग्रवाल सुभाष चन्द सिक्का प्रचार मंत्री पं. शशांक पाठक प्रदीप गोस्वामी संजय बिजली वाले कृष्ण मुरारी नेता नगेन्द्र मोहन मित्तल राजनारायण गौड़ बांकेलाल तेलवाले विनोद सरार्फ शैलू हकीम, योगेश आवा सर्वेश शर्मा सुरेन्द्र शर्मा कुलदीप अग्रवाल विजय बहादुर, पंकज अंगूठी, दिनेश अग्रवाल विवेक सूतिया आदि ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के समस्त कायर्क्रमों में शामिल होने एवं विशाल रसिया दंगल का आनन्द लेने का समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है ।