Vrindavan ke prakhyat sant Baba Premanandji maharaj ne Diya Hema Malini ko jeet ka Aashirwad
वृंदावन। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमा मालिनी मथुरा से अपनी तीसरी जीत के लिए समूचे जनपद में जनसंपर्क अभियान तेजी से चलाए हुए हैं। इस बीच उन्होंने देश के प्रमुख संत राधा कृष्ण के अनन्य भक्त बाबा प्रेमानंद महाराज से उनके आश्रम में जाकर मुलाकात की। बाबा ने उनसे कहा कि आप तो तिलक लगाए हुए हैं और राधा कृष्ण की अनंत भक्त हैं दो बार तो आप विजई रह चुकी हैं। आप प्रभु के आश्रित है अंदर ह्रदय से भक्ति रखती हैं। संतो से आपका सानिध्य रहता ही है। भगवान के आश्रित लोगो के सांसारिक विजय चरण चूमती है दस वर्ष आप विजई रही हैं। बाबा ने कहा आप जन साधारण के लिए समय निकालिए तो इस पर हेमा मालिनी बोली कि उनके घर पर लोग आते है। बाबा ने कहा आप ये मत कहिए की आपके पास समय नहीं है निकालिए समय। क्षेत्र क्षेत्र जाकर लोगों से मिलिए। बाबा ने उनको राधा रानी की मन मोहक चुनरी उड़ाई।