राशन डीलरों को ब्लॉक पर दिया गया प्रशिक्षण
मांट। शासन ने उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर होने वाली घटतौली पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत अब राशन डीलरों के यहां प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटों को ई-पॉश मशीनों से जोड दिया गया। विकास खण्ड मांट के सभागार में मांट, नौहझील और राया के राशन डीलरों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया और ई पोस मशीन व कांटे बांटे गये।
तहसील मांट के ब्लॉक राया,मांट और नौहझील के राशन डीलरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आपूर्ति निरीक्षिक पवन कुमार ने बताया कि घटतौली की समस्या से राशन कार्ड धारकों को निजात दिलाने के लिए सरकार ने ई-पॉश मशीन से इलेक्ट्रॉनिक कांटे को जोड़ा गया है। इससे खाद्यान्न वितरण में की जाने वाली घटतौली पर अंकुश लग सकेगा। तहसील के सभी राशन डीलरों को नई ई पोस मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटे बांटे गये है। इस व्यवस्था के अप्रैल माह से शुरू कर दिया जाएगा इससे पहले राशन डीलरों को ई-पाॅश मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर लिपिक गौपाल अग्रवाल,प्रदीप कुमार,सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।