मथुरा। डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए केनरा बैंक मध्य क्षेत्र के अंचल कार्यालय जयपुर की ओर से चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज की कंप्यूटर लैब को आधुनिक डिजीटल तकनीक से लैस किया गया है। बैंक के उप महाप्रबंधक एवं पूर्व छात्र सुनील कुमार शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग कंप्यूटर का युग है इसलिए यह कंप्यूटर लैब कॉलेज के सभी छात्रों के लिए डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी।
प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि केनरा बैंक मध्य क्षेत्र के अंचल कार्यालय जयपुर की ओर से ’कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)’ गतिविधियों के अंतर्गत बैंक के उप महाप्रबंधक और पूर्व छात्र सुनील कुमार शर्मा ने कॉलेज के लिए चार कंप्यूटर एवं एक इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल उपलब्ध कराए हैं।
कॉलेज के कंप्यूटर शिक्षक मनोज कुमार गौतम एवं माहेश्वरी इन्फोटेक के डायरेक्टर निश्चल माहेश्वरी ने इसकी आधुनिक तकनीक के संबंध में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बृजभूषण चौहान ने किया।
इस अवसर पर केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक सुधांशु कनौजिया, वामन चतुर्वेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन मित्तल, पूर्व छात्र उमेश चंद्र अग्रवाल अशोक कुमार वर्मा, अनिल सिंह छोंकर, कृष्ण मुरारी अनिल कुमार, धर्मवीर सिंह प्रेम सरोज मौर्य, मनोहर सिंह, राजेंद्र सिंह, श्रीमती रीनू देशवार कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कॉलेज की साधिकार नियंत्रक श्रीमती अलका तिवारी ने डिजिटल रूप से सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।