मथुरा (होशियार सिंह)। रविवार रात 10 बजे तक नौहझील ब्लाॅक के 67 गांवों के प्रधान प्रत्याशीयों में से 20 के भाग्य का फैसला हो चुका है वही अभी 47 गांवो को प्रधान मिलने बाकी है। नौहझील ब्लाॅक के जिला पंचायत का यदि जिक्र करें तो इसमें वार्ड 5 व 6 आता है जिसमें वार्ड 5 से सोनू प्रधान जीत की ओर अग्रसर है वही वार्ड 6 से रालोद के चौधरी देवराज सिंह बडे भारी अन्तर से जीत रही है वे अपने निकटम प्रतिद्वन्दी से कई हजार वोटो से आगे चल रही है। रात 10.30 बजे तक विजयी हुए प्रत्याशी निम्न प्रकार है।
1- रामगढ़ी से पवन कुमार पुत्र गजराज 39 वोटों से जीते।
2. सकतपुर से मुन्नी देवी पत्नी श्रीपाल शर्मा 101 वोट से जीती।
3. अम्मानुल्लापुर से छोटी पत्नी छतर 84 वोट से जीती।
4. लमतौरी से कस्तूरी पत्नी मंगित 174 वोट से चुनाव जीती।
5. गढी़ कोलाहार से शिवकुमार पुत्र कुंदन लाल।
6.सद्दीकपुर से राजेश प्रधान पुत्र ज्ञानेंद्र
7. मुइद्दीन पुर से नीतेश।
8.शंकर गढी़ से अरविन्द कुमार।
9.नानक पुर से ज्ञानदेव।
10.कानेका से अरविन्द ।
11.नौशेरपुर से बसंत ।
12.मडुआका से महेश।
13.ईखू से पूरन ।
14.रामनगला से धर्मवीर ।
15.खायरा से पप्पू ।
16.दिल्लूपट्टी से विवेक देवी।
17.मीरपुर से विमलेश ।
18.छिनपारई से विरमा देवी ।
19.देदना से अनोखी देवी ।
20.सल्ल से रजनी देवी ।