सड़क का चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण कराएगा विकास प्राधिकरण
मथुरा। बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे का मथुरा शहरी क्षेत्र में हिस्सा रहे 8.55 किलोमीटर लंबे लक्ष्मी नगर मार्ग का निर्माण अब मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इसके लिए हाईवे प्राधिकरण ने 8.87 करोड़ रुपए विकास प्राधिकरण को देने का फैसला किया है, जिसमें 3.75 करोड़ रुपए की राशि जारी भी कर दी है।
दो साल पहले मथुरा बरेली मार्ग को नेशनल हाईवे 530 बी घोषित किया था। इसके तहत मथुरा में नेशनल हाईवे 19 स्थित होटल गोवर्धन पैलेस नरहौली चौराहा से धोलीप्याऊ, टैंक चौराहा सदर, लक्ष्मी नगर तक की सड़क को नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया है। वर्तमान में हाईवे प्राधिकरण ने इसके निर्माण से पहले शहरी क्षेत्रों में पूर्व मार्गो को छोड़ते हुए बाईपास तैयार करने की रणनीति पर काम किया। इससे मथुरा में गोवर्धन पैलेस से धोली प्याऊ , सदर, लक्ष्मी नगर मार्ग का विकास अधर में लटक गया। मरम्मत के अभाव में सड़क में गड्डे हो गए। लोग इस स्थिति के कारण परेशान होने लगे। मथुरा शहरी क्षेत्र का यह मुख्य मार्ग होने के कारण यहां पर्यटको को भी असुविधा का सामना करना पड़ा है। लोनिवि ने भी इस सड़क के निर्माण से मुँह मोड़े रखा।
स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की मांग पर तत्कालीन विकास प्राधिकरण वी सी नगेन्द्र प्रताप ने उक्त सड़क को mvda को हस्तांतरित करने के लिए एनएचआई से पत्राचार किया। कई माह बीत जाने के उपरांत मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की पहल पर हाईवे प्राधिकरण ने इस मार्ग को विकास प्राधिकरण को देने का फैसला लिया। इसके तहत 8.55 किलो मीटर लंबे इस मार्ग के लिए हाईवे प्राधिकरण द्वारा 8.87 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसमें से 3.75 करोड़ की एक किस्त पिछले एक पखवाड़ा पूर्व विकास प्राधिकरण को जारी की गई है। बाकी राशि लोकसभा चुनाव उपरांत इसके निर्माण की टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू होने पर जारी की जाएगी।
लक्ष्मीनगर में चौड़ी होगी सड़क
दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे स्थित गोवर्धन पैलेस से लक्ष्मीनगर कृष्णापुरी से सदर तांगा स्टैंड टैंक चौराहा तक 8.55 किलोमीटर की इस सड़क को चौड़ा किया जाएगा। बाकी क्षेत्रों में मरम्मत, निर्माण किया जाएगा।
एनओसी के लिए मिलेगी राहत
गोवर्धन पैलेस से लक्ष्मीनगर तक शहरी क्षेत्र वाले इस मार्ग किनारे भवन आदि निर्माण कराने वाले भू स्वामी एन ओ सी को लेकर बेहद परेशान थे, जो अब इसकी एनओसी प्राधिकरण से ही ले सकते हैं। अब तक उन्हे एनओसी के लिए हाईवे प्राधिकरण से जूझना पड़ रहा था।
बरेली अलीगढ़ और भरतपुर की ओर से मथुरा शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। इसे कुछ दिन पहले ही नेशनल हाईवे प्राधिकरण द्वारा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया है। इसके लिए 3.75 करोड़ रुपए की किस्त भी मिली है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के उपरांत इसका टेंडर कराकर निर्माण किया जाएगा।
एसबी सिंह, उपाध्यक्ष
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण