मथुरा। वर्षा ऋतु के दौरान महानगर में जल भराव की विकराल समस्या से निपटने के लिए महापौर और नगर आयुक्त गंभीरता के साथ जुट गए हैं। शनिवार को इस संबंध में नगर निगम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तकनीकी विशेषज्ञों के साथ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अधिकारियों से कहा की तय सीमा पर कार्रवाई अमल में लाया जाना आवश्यक है क्योंकि यह मामला पूरी तरीके से महानगर की जनता से जुड़ा हुआ है।
नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख स्थल जैसे भूतेश्वर अंडरपास, बीएसए रोड एवं नया बस अड्डा अंडरपास पर होने वाले जल भराव से आम जनमानस को होने वाली समस्या के समाधान हेतु महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित समस्त तकनीकी विशेषज्ञों एवं अधिकारियों से अब तक समस्या के निराकरण हेतु पूर्व में तैयार की गई विभिन्न सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की गई। महापौर श्री अग्रवाल द्वारा बैठक में अधिकारियों से जल भराव की समस्या का निदान वर्षा ऋतु से हर हाल में किए जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा गया कि जल निकासी हेतु विस्तृत कार्य योजना के साथ-साथ फिलहाल ऐसी व्यवस्था की जाए कि वर्षा के दौरान उक्त स्थलों पर होने वाले जल भराव की अगले 1 से 2 घंटे के अंदर ही निकासी की जा सके ताकि आम जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उक्त बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, महाप्रबंधक जल अरुणेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश, अधिशासी अभियंता सिविल एसपी मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस भूपेंद्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।