राकेश पचौरी
महावन। देश के प्रशिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव रमणरेती ने महावन के रमण रेती आश्रम में पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज का अभिबादन कर मंच से कहा योग करने से काया निरोगी एवं सुंदर बनी रहती है इस लिए सुबह हर व्यक्ति को अनुलोम विलोम, कपाल भाती, मयूर आसन, सूर्य प्रणाम अन्य योग करने चाहिए जिससे व्यक्ति का शरीर पूर्ण स्वस्थ्य बना रहता है।
उन्होने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कहा ज्ञानवापी में गर्भ गृह में स्थान तो मिल गया वहां विद्वानों द्वारा पूजा अर्चना जा चुकी है, रामलला अयोध्या में विराजमान हो गये, अब कृष्ण लला की बारी है इसे भी करके दिखायेंगे। मुगल शासक पर बोलते हुए कहा कि भारत में बाबर, हुमांयू के साथ लगभग बीस मुस्लिम आएं थे अब बीस करोड़ से अधिक की संख्या में हैं जब हम उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने देते तो आज यह स्थिति नहीं होती।
महामंडलेश्वर स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा भारत को खंडों में बांट दिया गया कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान में चला गया मानसरोवर चला गया सिंधु नदी चली गई ये सभी भारत में थे उन्होंने कहा अब विकसित भारत की बारी है। उन्होंने मंच से प्रवचन के दौरान अबकी बार चार सौ पार की जयघोष कर दिया।