आगरा। 12 मार्च मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मंडल में होने वाले भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण शुभारंभ राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आगरा मंडल के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देंगे जो की हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के मध्य संचालित होगी। इस संबंध में आगरा के गोवर्धन हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी दी की प्रधानमंत्री 12 मार्च को आगरा मंडल की कुल 20 परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण / शुभारम्भ / राष्ट्र को समर्पण करेंगे जिसमे 14 स्टॉल एक स्टेशन एक उत्पाद प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अछनेरा बाईपास लाइन वॉशिंग पेट ईदगाह स्टेशन मथुरा यार्ड री मॉडलिंग जाडोली का बास गुड्स शैड आदि कार्यक्रम शामिल है।
मंडल कार्यालय के गोवर्धन हॉल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल कि अध्यक्षता में आगामी 12 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 नई एवं विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों के शुभारम्भ से सम्बंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने 12 मार्च को आगरा मंडल में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के बारे में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी ।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण अहमदाबाद से वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मथुरा जं. स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल मथुरा जं. स्टेशन के अलावा कोसीकलां भूतेश्वर गोवर्धन स्टेशन मथुरा यार्ड रिमोड़लिंग एवं एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल होडल रेलवे स्टेशन सहित 20 परियोजनाओं का कार्यक्रम रहेगा ।
पत्रकार वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा असद सईद सीपीएम गति शक्ति एम पी सिंह वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर योगेश मित्तल वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हर्षिकेश मौर्य वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।