Mathura। सोमवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की हनुमत विहार आवासीय योजना के खोले गए लॉटरी ड्रॉ में 103 भाग्य शाली लोगों को प्रथम दिन प्लॉट आवंटित कर दिए गए हैं। पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हुई लाटरी ड्रा की प्रक्रिया की आवेदकों ने सराहना की है वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने लाइव प्रसारण यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर देखा । संपूर्ण प्रक्रिया करीब 9 घंटे चली। प्लॉट की आस में बैठे हजारों लोग प्रार्थना करते रहे कि उनके नाम की पर्ची खुल जाए । मंगलवार को आर 3 श्रेणी के 127 प्लॉट की लॉटरी प्रक्रिया की जायेगी। आज सबसे अधिक समय आर 2 श्रेणी के जनरल कैटेगरी के 31 प्लाटों में लगा जिसमें 2391 आवेदकों की पर्ची डाली गई।
विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा समूची लॉटरी प्रक्रिया का शानदार संचालन किया गया जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की।
वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत राल बाटी में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई हनुमत विहार आवासीय योजना के प्लाट का आवंटन सोमवार को किया गया। लॉटरी ड्रा से आवंटन की प्रक्रिया डेम्पियार नगर स्थित पाच्चजन्य प्रेक्षाग्रह में अपनाई गई। इस दौरान आवेदकों की बड़ी मौजूदगी में किसी का चेहरा खिल उठा तो कोई मायूस होकर घर लौट आया।
मथुरा वृंदावन विकास प्रधिकरण ने दो जुलाई 2024 को हनुमत विहार आवासीय योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना में 230 प्लाट के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 170 से 225 वर्ग मीटर के 26 प्लाट, 120 से 150 वर्ग मीटर के 77 प्लाट और 70 से 119 वर्ग मीटर के 127 प्लाट शामिल थे। निर्धारित समय में उपरोक्त प्लाट के लिए 7530 आवेदन आए जिसकी जाँच दौरान 28 अपात्र पाए गए।
सोमवार को 7502 आवेदनों का लक्की ड्रा निकाल कर 230 प्लाट के आवंटन की दो दिवसीय प्रक्रिया शुरु की गई। इसके पहले दिन लॉटरी ड्रा की शुरुआत मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने की। लाटरी ड्रा से पहली खुशखबरी mp mla स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे बुलन्दशहर के विधायक संजय कुमार शर्मा को मिली। इस कैटेगिरी में 5 आवेदक थे जिसमें एक को प्लाट मिलना था वो बुलन्दशहर के विधायक रहे।
पहला ड्रा का नाम निकलते ही सम्पूर्ण प्रेक्षाग्रह तालियों से गूंज उठा। ड्रा का यह दौर सुबह 9 बजे से शुरु होकर शाम पौने 7 बजे तक चला। इस दौरान कोई खुशी की सौगात के साथ घर लौटा तो कोई मायूस हुआ।
संचालन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने किया। स्वतंत्र पर्यवेक्षण के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश उमा शंकर शर्मा सहित ओएसडी प्रसून द्विवेदी सहित अभियंतागण मौजूद रहे।
ये रही ड्रा की पारदर्शी प्रक्रिया…
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने ड्रा प्रकिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश उमा शंकर शर्मा से स्वतंत्र पर्यवेक्षण किया। इसके अलावा आवेदकों से ही प्लाट और आवेदक के नाम की पर्ची निकलवाई गई। एक् पारदर्शी बॉक्स मे प्लाट नंबर की पर्ची थी तो दूसरे बॉक्स में आवेदकों के नाम की पर्ची रही। उक्त खाली बॉक्स में प्लाट और आवेदक के नाम की पर्ची भी उपस्थित लोगों के सामने बोलकर डाली गई।
एम एल सी ओमप्रकाश सहित तीन विधायकों ने मारी बाजी
विकास प्राधिकरण की हनुमत विहार योजना में तीन विधायकों ने भी प्लाट आवं टन में बाजी मारी है। विधायक और स्वतंत्रता सेनानी कोटा के तहत एमएलसी ओम प्रकाश, बुलंदशहर से विधायक संजय कुमार शर्मा, रायबरेली से विधायक अशोक कुमार को प्लाट आवंटित हुए हैँ।
कल होगा 127 प्लाट का आवंटन
हनुमत विहार आवासीय योजना में 127 प्लाट का आवंटन मंगलवार् को होगा। पहले दिन सोमवार को 77 और 27 प्लाट दो श्रेणी में ड्रा द्वारा आवंटित किए गए। अब 70 से 119 वर्ग मीटर के 127 प्लाट का आवंटन मंगलवार को किया जाएगा।