मथुरा । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अब वृंदावन क्षेत्र में दो नई आवासीय योजनाएं लॉच करने जा रहा हैं। राल बाटी और जैंत में विकसित की गई इन दोनों योजनाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को इसी सप्ताह HDFC बैंक के माध्यम से प्रारंभ किया जायेगा।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने 2021 में दो नई आवासीय योजनाओं पर काम शुरू किया था। यह दोनों योजनाएं लैंड पूलिंग के तहत बिल्डर और किसानों के साथ मिलकर विकसित किये गए हैं। इसमें राल बाटी में हनुमंत विहार योजना 122153 वर्ग मीटर में तैयार की गई है। यहां 867 आवासीय भूखंड, 22 गैर आवासीय भूखंड तथा दो ग्रुप हाउसिंग भूखंड तैयार हुए हैं। इनके अलावा पार्क, सड़क,अस्पताल आदि मूलभूत सुविधाएं भी रहेंगी।
इसी तरह वृंदावन क्षेत्र के जैंत में गोविंद विहार आवासीय योजनाएं तैयार की है। इसका क्षेत्रफल 273085 वर्ग मीटर है। यह योजना अनंत हाईटेक सिटी के अंतिम छोर पर स्थित है। इसमें 817 आवासीय और 16 गैर आवासीय भूखंड तैयार किए गए हैं । इसी के साथ ही प्राधिकरण ने इनकी लॉन्चिंग की तैयारी भी कर ली है। बोर्ड की बैठक में इन्हे स्वीकृतिदे दी गई है।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष IAS श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों योजनाओं के प्रस्ताव पर बोर्ड में फैसला हो गया है। आचार संहिता लगने से पहले ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जा सकती है। दोनों योजनाएं लगभग तैयार हैं।
ज्ञात रहे दोनों योजनाओं में प्लाट पाने के लिए लोगों में भारी उत्साह है।