मथुरा । जनपद में योगी सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना अंतर्गत छाता, बरसाना और फरह क्षेत्र में तीन नई आवासीय टाउनशिप विकसित करने की परियोजनाओं को सैद्धांतिक सहमति मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक में दे दी गई है। प्रत्येक परियोजना के लिए प्रथम किस्त के रूप में 50-50 करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। बरसाना में प्रस्तावित टाउनशिप 157 हेक्टेयर में जबकि छाता में 44 हेक्टेयर तथा फरह में 100 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी। इन योजनाओं के लिए आवास विभाग वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगा। खास बात यह की इन योजनाओं में जो काश्तकार अपनी जमीन की धनराशि नहीं लेना चाहेंगे उनकी लैंड पुलिंग करके प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप दी जा सकती है । बरसाना में 157.42 हेक्टेयर में टाउनशिप विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण हेतु करीब 312. 95 करोड़ , फरह में 100.50 हेक्टे. की टाउनशिप के लिए 247.14 करोड़ रु जबकि छाता में 44.773 हेक्टे. हेतु 178.02 करोड़ रु व्यय होंगे।
सूत्रों को कहना है कि वृंदावन और गोवर्धन में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को बरसाना की ओर मोड़ने के लिए सरकार की प्लानिंग है इसलिए वहां आश्रम और धार्मिक गतिविधियों को तेज गति प्रदान करने के लिए टाउनशिप की स्थापना की जा रही है वहीं छाता, फरह क्षेत्र की प्रस्तावित टाउनशिप में आवासीय व्यवस्था के अतिरिक्त बड़े पैमाने पर शैक्षिक और चिकित्सकीय संस्थाओं की स्थापना पर जोर दिया जाएगा। शासन द्वारा टाउनशिप की स्वीकृति होते ही देश के कई बड़े घराने दिलचस्पी दिखाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि जनपद में तीन नई टाउनशिप के बनने से विकास के नए आयम स्थापित होंगे।
बैठक में भाग लेने के पश्चात मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने बताया कि तीन नई टाउनशिप की स्वीकृति मिलना मथुरा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इनके निर्माण की कार्रवाई फरवरी माह से ही प्रारंभ हो जाएगी। टाउनशिप बनने से तीनों क्षेत्र के आसपास के इलाके पूर्ण रूप से विकसित हो जाएंगे।