मथुरा। समाज सेवा में अग्रणी ब्रज की प्रसिद्ध संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह कराकर बड़ा पुनीत कार्य किया है । शादी में सभी जरूरी सामान जैसे बेड, एलईडी टीवी, सोफा, फ्रिज, कूलर 51 बर्तन, गैस चूल्हा, ड्रेसिंग टेबिल, अलमारी, कम्बल तकिया व अन्य सामान दिया गया।
इस मौके पर संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश काजू और महासचिव सतीश अंशुमन ने कहा की कोरोना वायरस ने पूरे देश को हिलाकर रखा हुआ है। ऐसे में लोगो का रोजगार भी चला गया है, कोई अपने बच्चो की पढ़ाई को लेकर परेशान है तो कोई बेटी की शादी के लिए। ऐसे में सोसाइटी हमेशा लोगो की मदद को आगे रहती है। सोसायटी के सदस्यों द्वारा बंगाली घाट निवासी तन्नू पुत्री रिंकू की शादी का पूरा जिम्मा उठाया है। कोरोना वायरस खत्म होने के बाद 21 बेटियों की शादी की तैयारी चल रही है। इस मौके पर राहुल सनवाल नरेश चंदेल लक्ष्मण आनन्द रितेश मौजूद रहे।