आगरा/मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक आईएएस अमित किशोर ने मथुरा जनपद के बिजली विभाग में बड़े स्तर पर फेर बदल किया है। सूत्रों के मुताबिक अब तक कासगंज में तैनात रहे सुरेश चंद को मथुरा शहर का नया अधीक्षण अभियंता बनाया गया है वही
अधीक्षण अभियंता मनोज को कासगंज की जिम्मेदारी सौंप गई है। इनके अलावा अधिशासी अभियंता विपिन को आगरा भेजा गया है । शहर के तृतीय डिवीजन की जिम्मेदारी अनिल कुमार पाल को दी गई है। शहरी अधिशासी अभियंता कुंवर शर्मा को मैनपुरी स्थानांतरित किया गया है।