मथुरा। आगरा छावनी,आगरा किला एवं मथुरा जंक्शन पर एच एच टी में क्यू आर कोड के माध्यम से ऑनलाइन कैश लेने के संबंध में ट्रेनिंग दी गई।
आगरा छावनी, आगरा किला एवं मथुरा जंक्शन स्टेशन पर टिकट जांच कर्मचारियों को एच एच टी के माध्यम से QR कोड स्कैन कर रेल किराया लेकर रसीद बनाने हेतु ट्रेनिंग दी गई जिसमें समस्त आगरा मंडल के टिकट जांच कर्मचारियों को ऑनलाइन रसीद बनाना बताया गया साथ ही उनको QR कोड से पेमेंट लेने हेतु निर्देशित भी किया गया। उक्त कार्यवाही मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक आगरा वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।
उक्त प्रशिक्षण में आगरा छावनी, आगरा किला एवं मथुरा जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक/सा., डिटेल एवं स्टेशन तथा अन्य टिकट जांच कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे बिना टिकट, अनियमित यात्री, अनबुक्ड लगेज एवं निचले श्रेणी से उच्च श्रेणी में यात्रा करने हेतु टिकट जांच कर्मचारी HHT में QR कोड के माध्यम से रेल किराया लेकर रसीद ले सकते है । इस प्रक्रिया में टिकट जांच कर्मचारी के रसीद बना कर QR कोड को जनरेट किया जाएगा जिस को यात्री अपने फोन से स्कैन कर भुगतान कर सकते है ।