मथुरा। शहर के जमुनापार क्षेत्र स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की शिथिल कार्यप्रणाली पर नवागत नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के आदेश के साथ जुर्माना की भी बात कही है। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान प्लांट की कार्य प्रणाली एवं गतिविधियों के बारे में जब नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने जानकारी ली तो लीगेसी वेस्ट के ढीले चल रहे कार्य पर उन्होंने असंतोष जताया। उनको बताया गया कि मानसून के कारण सिस्टम बिगड़ा है।
नगर आयुक्त ने प्लांट पर एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था को समयंतर्गत निस्तारण कार्य पूर्ण करने हेतु कड़े शब्दों में निर्देशित किया । इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस प्लांट के अलावा 250 टन कूड़े के कचरे को निस्तारण करने का प्लांट आने वाले जनवरी माह में संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र सिंह ऋषभ कांत दुबे सेनिटेशन एक्सपर्ट आदि उपस्थित रहे।