सुरीर (मथुरा)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर में लमतोरी मोड़ पर सोमवार दोपहर स्कूल बस ने गोबर डालने जा रही महिला को कुचल दिया जिससे की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग को लेकर करीब पांच घंटे तक हंगामा किया। समझौता न होने पर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। गांव मीरपुर में भगवान सिंह की पत्नी बिल्ला देवी घर से गोबर लेकर जा रही थी। लमतोरी मोड़ पर पीछे से आ रही स्कूल बस ने टक्कर कर महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे नौहझील-मांट मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। दुर्घटना में सड़क जाम करने की सूचना पर थाना सुरीर के अलावा आसपास थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर जाम खुलवा दिया लेकिन ग्रामीणों ने स्कूल संचालक से मुआवजे की मांग को लेकर करीब पांच घंटे तक शव को नहीं उठने दिया। वार्ता में कोई बात न बन पाने पर शाम करीब पांच बजे शव को पोस्टमार्टम के भेजा जा सका। इंस्पेक्टर संजीवकांत मिश्र का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।