लखनऊ । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय जल आयोग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन गोमती उपमंडल, मध्य गंगा मंडल द्वीतीय के अंतर्गत स्थित गोमती रिवर फ्रंट स्थल पर किया गया । इस अवसर पर अनुपम प्रसाद, मुख्य अभियंता, उपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ, शिव सुंदर सिंह, अधीक्षण अभियंता (सम), अमरीश पाल सिंह, निदेशक, प्र० एवं मू० निदेशालय, लखनऊ, श्री आशीष अवस्थी, अधिशाषी अभियंता मध्य गंगा मंडल प्रथम एवं श्री सर्वजीत सिंह, अधिशाषी अभियंता मध्य गंगा मंडल द्वितीय एवं उपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ के अधिकतर अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस अवसर पर सुबह रविवार 10 बजे से 11 बजे तक मध्य गंगा मंडल द्वीतीय के अंतर्गत गोमती उपमंडल के हनुमान सेतु स्थित गोमती रिवर फ्रंट स्थल पर श्रमदान का आयोजन करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियो द्वारा प्रधान मंत्री द्वारा उठाये जाये एस नई मुहीम को सफल बनाने के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो से जोड़ने की अपील की गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अधिसाशी अभियंता मध्य मंडल सर्वजीत कुमार सिंह ने सभी को अपना कीमती समय समाज के लिए समर्पित करने के लिए धन्यवाद देते हुए किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरीश पाल सिंह , निदेशक,(प्रबोधन एवं मूल्यांकन), ऊपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने बताया की सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाना कार्यशैली का हिस्सा बनाये । इस अवसर पर बोलते हुए शिव सुंदर सिंह, अधीक्षण अभियंता (समन्वय), ऊपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने गंदगी का स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए मानसिकता में बदलाव लाकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को जारी रखने पर बल दिया । अनुपम प्रसाद, मुख्य अभियंता, ऊपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने अपने संबोधन में इस तरीके के कार्यक्रम टियर 3 शहरो में भी आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने गंदगी से बचाव पर जोर देते हुए इसके रोकथाम को इलाज से बेहतर बताया । कार्यक्रम की समाप्ति पर अधिशाषी अभियंता मध्य मंडल-II , सर्वजीत कुमार सिंह ने अपील किया की अपने आस पास सफाई रखने के साथ साथ गन्दगी फैलने से रोक कर समाज और देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें ।