मथुरा। दिनेश बीड़ी निर्माता द्वारा अपने बण्डल पर पुण्यतीर्थ स्थल विश्राम घाट की तस्वीर लगाने का मुद्दा गहराता जा रहा है। समाजसेवी संस्थाओ ने वृंदावन की इस बीड़ी कम्पनी से अनुरोध भी किया था कि वह अपने रैपर से विश्राम घाट की पिक हटा दे परन्तु उसने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।
इस संबंध में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के तत्वाधान में एक आपात बैठक पुण्यतिथि विश्राम घाट पर आहूत की गई जिसमें द्वारा बीड़ी के पैकेट पर पुण्यतिथि विश्राम घाट का फोटो लगाया हुआ है का विरोध कर भर्त्सना की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ कि दिनेश बीड़ी कंपनी के मालिक पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर आकर श्री यमुना जी से सभी तीर्थ पुरोहित और चतुर्वेदी समाज से क्षमा याचना करें और भविष्य में गलती दोबारा न दोहराई जाए इसका लिखित पत्र आकर दें वरना शीघ्र एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी । बैठक की अध्यक्षता संगठन के अनुष्ठान प्रमुख घनश्याम हरियाणा ने तथा संचालन ब्रज प्रांत भगवताचार्य लालजीभाई शास्त्री द्वारा किया गया तथा बैठक में उपस्थित पुरोहितों को धन्यवाद अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ के ब्रज मंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।
बैठक में महासंघ के ब्रज प्रांत महामंत्री पंडित अमित भारद्वाज ब्रजमंडल अध्यक्ष पंडित मुरारीलाल उपाध्याय महामंत्री अजय चतुर्वेदी अखिल भारत हिंदू महासभा से संजय हरियाणा, चतुर्वेदी भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के उपाध्यक्ष कपिल आनंद चतुर्वेदी तीर्थ पुरोहितों में कालीचरण चतुर्वेदी परसोत्तम लाल शिवलाल बांकेलाल बिहारी लाल श्री जी वल्लभ लाल मुरलीधर शर्मा कृष्ण चतुर्वेदी वल्लभ संप्रदाय पुरोहित श्रीधर चतुर्वेदी कमली वाला आचार्य पंडित देवदत्त शास्त्री राधेश्याम चतुर्वेदी राजू शर्मा तथा पुण्यतिथि विश्राम घाट के व्यवस्थापक आनंद बादाम छाप उपस्थित रहे।